Man is considered to be the most precious creation in God’s creation, but Man becomes so arrogant in the affair of me and mine. Pride leads to destruction. When arrogance (pride) speaks headlong, foolishness begins to dominate, and actions done in that condition lead to destruction. The ego is the main cause of destruction. Pride is the biggest enemy of man. Money, wealth, fame, glory, fame, power should not be proud of anything in a man and if it is so, then at one time all these elements leave together. Ego leads us to downfall.
Pride destroys a man and leaves him. He takes away the conscience of man. corrupts his intelligence. Pride means a person suffering from ego does not consider anyone in front of him as anything and he considers himself to be all-all and the best. He gets the idea that he is the best, there is no one like him, he can do everything. Pride is the cause of destruction. Ravana was destroyed due to pride.
भगवान की बनाई गई सृष्टि में इसान सबसे अनमोल कृति माना जाता है, लेकिन इसान मैं और मेरा के चक्कर में इतना घमंडी हो जाता है। घमंड विनाश का कारण बनता है. जब अहंकार (घमंड) सिर
चढ़कर बोलता है, तो मूर्खता हावी होने लगती है और उस दशा में किये गए कर्म
विनाश की ओर ले जाते हैं। विनाश का प्रमुख कारण अहंकार ही हैं। घमंड मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है धन, संपदा, यश, वैभव, कीर्ति, ताकत किसी भी चीज का घमंड मनुष्य में नहीं होना चाहिए और यदि ऐसा है तो एक समय यह सभी तत्व साथ छोड़ देते हैं। अहंकार हमें पतन की ओर ले जाता है।
घमंड मनुष्य का सर्वनाश करके छोड़ता है। वह मनुष्य के विवेक को हर लेता है। उसकी बुद्धि को भ्रष्ट कर देता है। घमंड अर्थात अहंकार से ग्रस्त व्यक्ति अपने सामने किसी को कुछ नहीं समझता और वो खुद को ही सर्वे-सर्वा और सर्वश्रेष्ठ समझता है। उसके मन में यह धारणा घर कर जाती है कि वही सर्वश्रेष्ठ है, उसके जैसा कोई नही, वो सब कुछ कर सकता है। घमंड विनाश का कारण होता है। घमंड के कारण रावण का विनाश हुआ |
मत इतरा अपने गुरूर के मकान पर ये बनता नहीं अगर एक मजदूर न होता।